September 23, 2024

युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रिय उधोग मंत्री पीयुष गोयल, राज्यपाल कलराज मिश्र व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा अवाप्त की जा रही किसानों की कृषि भूमि का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

ज्ञापन में पटेल ने बताया कि कम्पनी द्वारा कृषकों की भूमि अवाप्त की जा रही है लेकिन उसके एवज में जो मुआवजा दिया जा रहा है वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है। ऐसे में सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जायें। जिससे किसानों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित हो सकें। वहीं कम्पनी के सीमेंट प्लान्ट में क्षेत्रीय युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार दिये जाने की मांग भी की है।

पटेल ने बताया कि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा क्षेत्र से पलायन कर रहे है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर ही उन्हें रोजगार मिल जाये तो बेरोजगारों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को मिलकर किसानों व युवाओं के सुरक्षित भविष्य पर ध्यान देना चाहिये।

तहलका डॉट न्यूज