कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
कस्बे के वार्ड नं. 2 व 3 के नागरिकों ने लीलाराम सैनी की अगुवाई में स्थानीय नगर परिषद कार्यालय पर एसडीएम ऋषभ मण्डल को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के गोपालपुरा रोड़ स्थित ईटली वाले जोहड़ के गंदे पानी की निकासी की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जोहड़ में कोटपूतली शहर के आधे ईलाकों का गंदा पानी जमा होता है। जिससे दुर्गन्ध के कारण स्थानीय नागरिकों का जीवन मुश्किल हो चुका है।
वर्षा के दिनों में जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ पर आ जाता है। जिससे ढ़ाणी फौजावाली, अमरपुरा नई कोठी, उपली कोठी, रामसिंहपुरा, हाऊसिंग बोर्ड समेत विभिन्न जगहों के नागरिकों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है। निरन्तर जल भराव से आसपास के लोगों के मकानों के गिरने का खतरा भी बना हुआ है। इस बाबत कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में जल भराव की समस्या के निराकरण की मांग की गई है।
इस दौरान परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, पार्षद रामकुंवार सैनी, कपिल चौहान आदि भी मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज