जयपुर-मां भगवती मानव कल्याण संस्थान के द्वारा 17 जुलाई रविवार को ओम शिव गार्डन, 100 फिट रोड, पंडित जी की थड़ी, झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित होने वाले सावन की मल्हार 2022 के पोस्टर का विमोचन शुक्ल शिक्षा समिति के निदेशक भुवनेश शुक्ल के द्वारा किया गया।
संस्था की संस्थापिका श्वेता शर्मा ने बताया कि सावन की मल्हार 2022 कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में राजस्थान के सात संभागों को शामिल किया गया है तथा सबसे पहले यह कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवा महिलाएं पुरुष सभी नृत्य गायन वादन अभिनय एवं कॉमेडी में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे जिसमे प्रतिभागियों के चयनित होने पर उनका अन्य जिलों से चयनित प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा रहेगी और चयनित प्रतिभागियों को एक बड़ा मंच प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ-साथ यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए सावन महोत्सव में एक थीम को ध्यान में रखकर किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रहेंगी सभी कलाकारों को एवं प्रतिभागियों को मुग्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सावन के इस मौसम को ध्यान रखते हुए सावन की थीम लहरिया पर आधारित रहेगी जिसमें विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ बेस्ट लहरिया, बेस्ट सिंगिंग, बेस्ट डांसिंग, बेस्ट कैटवॉक सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। आकर्षक उपहारों के साथ-साथ लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे ऐसा करने का उद्देश्य हमारी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है।