September 22, 2024

देश में अमन, चैन, आपसी भाईचारे व सौहार्द की मांगी दुआ

भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता रहा तैनात

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को ईद उल अजहा (बकरा ईद) बड़े ही धुमधाम, हर्षोल्लास व आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। अल सुबह से ही कस्बे के दिल्ली-दरवाजा स्थित नुरी मस्जिद, जलेबी चौक स्थित हजरत बिलाल जामा मस्जिद सहित आजाद चौक स्थित शाही मस्जिद पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों की भारी भीड़ नमाज के लिए जुटने लगी।

नुरी मस्जिद में शाही इमाम मौलाना अशफाक आलम, हजरत बिलाल जामा मस्जिद में मौलाना वकील अहमद के द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई। साथ ही आजाद चौक के कचहरी परिसर स्थित शाही मस्जिद में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की।

इस दौरान उन्होंने अल्लाह ताला से देश में अमन, चैन, आपसी भाईचारे व सौहार्द की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारक बाद दी। बड़ी संख्या में हिन्दू भाईयों ने भी दिल्ली-दरवाजा पहुंचकर ईद की बधाई दी। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम ऋ षभ मंडल, एएसपी विधा प्रकाश, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, डीएसपी डॉ. संध्या यादव, एसएचओ सवाई सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

इस दौरान ईरफान कुरैशी, ईशाक मौहम्मद खान, हाजी हनीफ, मेहराज खान, हाजी सद्दीक खान, शहजाद कुरैशी, जावेद कुरैशी, आसीन खान, नासीर खान, फकरूद्दीन लुहार, शुभराती खान, शहजाद खान, मोहसिन खान भंडारी, एड. शहजाद खान, यूसुफ खान, असलम कुरैशी, शोकत अली खान, लीला खां, जियालाल, मुख्त्यार खान, जलाल खान, मजीद खान, मुक्तियार खान, यासीन खान, मौहम्मद इलियास खां, सलीम खां, इस्लाम तेली समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे।

वहीं भाजपा नेता अब्दुल सत्तार खान ने बताया कि ग्राम अजीतपुरा कला की मस्जिद में इमाम गुलाम नबी ने नमाज अदा करवाई। जहाँ सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन व चैन की दुआ मांगी। इस दौरान सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह का मुस्लिम समाज की ओर से ईस्तक बाल किया गया। इस दौरान कमेटी महासचिव मुन्ना कुरैशी, जुम्मा कुरैशी, फतेह खान, शरीफ कुरैशी, अमीन कुरैशी, जमिल समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज