जयपुर: छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति जयपुर द्वारा आयोजित छठा रक्तदान शिविर 10 जुलाई 2022 को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कल्याण फिजियोथेरेपी सेंटर 4 ई, आर्य नगर, केडिया चौराहा के पास मुरलीपुरा, जयपुर में संपन्न हुआ। शिविर में जीवन दाता ब्लड बैंक गोपालपुरा, जयपुर ने रक्तदान में अपनी सेवाएं प्रदान की। रक्तदान डॉ सी पी भंडारी, डॉक्टर के के शर्मा, डा.रजत साबू एवं डा. वागीशा शर्मा की देखरेख में कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 41 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस अवसर पर डॉ सीपी भंडारी ने संबोधित करते हुए बताया कि रक्तदान करने से कई तरह स्वास्थ्य लाभ होता है रक्तदान से रक्तदाता का वजन नियंत्रण में रहता है, दिल स्वस्थ रहता है, नई लाल रक्त कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं तथा कैंसर का जोखिम कम होता है।
इसके अलावा एक यूनिट रक्त से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है डॉक्टर भंडारी ने सभी नव युवक युवतियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की तथा सभी रक्त दाताओं, कार्यकर्ताओं एवं ब्लड बैंक टीम, व मीडिया का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। बताया कि रक्तदान एक बहुत ही पुण्य कार्य है जिसे हर ऐसे व्यक्ति को करना चाहिए जो रक्तदान करने योग्य है।शिविर में मुख्य अतिथि दीपमाला शर्मा पार्षद वार्ड न. 23 थे। मुख्य अतिथि ने सभी लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
इस शिविर में रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।शिविर में डॉ सी पी भंडारी, डॉ के के शर्मा, डा.रजत साबू, डा. वागीशा शर्मा डा.योगेश शर्मा, डा.अनुज वैष्णव, समाजसेवी सुनील जैन, गोपाल सिंह तथा छाया रानी मेमोरियल सेवा समिति व कल्याण फिजियोथेरेपी सेंटर टीम का प्रशंसनीय योगदान रहा।