November 24, 2024
IMG-20220709-WA0010

जयपुर:(कमल शर्मा)- देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को एक दिन के जयपुर दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री की अध्यक्षता में जयपुर में नॉर्थ जोनल काउंसिल की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें इसमें इंटरनल सिक्योरिटी (Internal Security) को लेकर मंथन किया जाएगा. राजधानी के पांच सितारा होटल रामबाग पैलेस में होने वाली इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सहित 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल शामिल होंगे. शनिवार को सुबह करीब 10 बजे शुरू होने वाली मीटिंग में राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सीएम और उप राज्यपाल शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि शाह नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही राजस्थान बीजेपी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, राष्ट्रपति चुनाव और राजस्थान में कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी पार्टी संगठन के नेताओं से चर्चा करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी की ओर से राजस्थान बीजेपी की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10.30 बजे अमित शाह का स्वागत किया जाएगा जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत पार्टी के कई नेता शाह को रिसीव करेंगे. वहीं अमित शाह दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में रहेंगे जहां वह कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

तहलका डॉट न्यूज