November 24, 2024
IMG-20220709-WA0003

जयपुर:(जे.पी.शर्मा)
ब्लॉक झोटवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माचवा में नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण 4 जुलाई से 9 जुलाई तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी दिनकर शर्मा ने बताया प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों को विद्यार्थियों का लर्निंग लॉस दूर करने, गणितीय अभियोग्यता बढ़ाने, सीखने के प्रतिफल,पर्यावरणीय शिक्षा का नई शिक्षा नीति पर आधारित ज्ञान प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के टूल्स भी काम में लिए गए।

प्रशिक्षण का अवलोकन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जयपुर बी एल जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा रामेश्वर लाल सामोता, ए सी बी ई ओ गोवर्धन लाल देवत एवम डाइट जयपुर की डॉक्टर मंजू सिंह ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बुनकर एवम मास्टर ट्रेनर नरेश खंडेलवाल, विनोद सैनी एवम पंकज शर्मा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का दूसरा चरण 11 जुलाई से प्रारंभ होगा।

तहलका डॉट न्यूज