कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
निकटवर्ती ग्राम बनेठी में भामाशाह प्रोफेसर स्व. द्वारिका प्रसाद की स्मृति में द्वारिका लाइब्रेरी का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भामाशाह स्व. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल द्वारा समाज सुधार एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यो को याद करते हुए कहा कि गांव के युवाओं को शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक करना व गांव के विकास में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।
गोयल ने कहा कि युवाओ को गांव में ही शिक्षा के अवसर मिलने से उनकी प्रतिभाओं का विकास होगा। भामाशाह परिवार से भगवती देवी, समाजसेवी राजेश, वंदना ने स्व. द्वारिका प्रसाद की स्मृति में लाइब्रेरी बनाकर गांव के विकास के लिए सुपुर्द की। अध्यक्षता सरपंच कमलेश कंवर एवं कप्तान रामपाल सिंह ने की। लाइब्रेरी संचालक राजपाल सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, पूर्व सरपंच गजराज सिंह, समाजसेवी देवी सिंह, समाजसेवी राकेश पाल सिंह, समाजसेवी मंगल सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह नृसिंहपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार बनेठी, राजेंद्र सिंह, नंदा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज