November 24, 2024
IMG-20220706-WA0058

फुटया जोड़ा हनुमान मंदिर में किया वृक्षारोपण

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा प्रतिवर्ष की भांति वृक्षारोपण महाभियान की शुरूआत बुधवार से की गई। संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि टीम द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान जुलाई के प्रथम सप्ताह की बारिश से शुरु किया जाता है। पिछले वर्ष टीम द्वारा क्षेत्र व आसपास विभिन्न मंदिरों, विद्यालयों, सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर कुल 3100 पेड़ पौधे लगाए गए थे। इस वर्ष 11 हजार पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

बुधवार को टीम के सदस्य मुनेश सैनी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत फुटया जोड़ा हनुमान मंदिर से की गई। जहां मंदिर महंत श्री श्री 1008 श्री रतनदास जी महाराज ने विभिन्न छायादार एवं फलदार पेड़-पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता सेवा दल संगठन द्वारा इस वर्ष बड़े स्तर पर पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ इनका नि:शुल्क वितरण भी किया जाएगा। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं। यह प्रदूषण को कम करने का एक स्वाभाविक तरीका है।

इस दौरान केशव बंसल, गिरवर शर्मा, राहुल मंगल, दयाराम कुमावत, प्रवीण शर्मा, रूपसिंह सैन, अशोक सैनी, आशु शर्मा, विपुल सैन, तन्नू पंजाबी, विकाश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज