जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में चार दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव दिनांक 10 जुलाई रविवार से 13 जुलाई बुधवार तक धूमधाम से मनाया जाएगा।
स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने बताया कि रविवार 10 जुलाई दोपहर 3 बजे से सायंकाल 7 बजे तक महिला सत्संग मंडल के तत्वाधान में हरि नाम संकीर्तन एवं सायंकाल 7:15 बजे महाआरती एवं भगवान नरसिंह देव की भव्य झांकी सजाई जाएगी नरसिंह देव भगवान का नगर भ्रमण होगा भगवान के जुलूस में कीर्तन मंडली एवं बैंड वादक भजन गाते हुए चलेंगे जगह जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भगवान की आरती उतारी जाएगी संपूर्ण हाथोज का भ्रमण कर भगवान नरसिंह रात्रि 9 बजे वापस मंदिर में पधारेंगे।
11 जुलाई सोमवार 7:15 बजे वराह भगवान की भव्य झांकी सजाई जाएगी एवं भगवान को रथ में बिठाकर क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। 12 तारीख मंगलवार को वाल्मीकि सुंदरकांड के पाठ एवं बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा वह विशेष झांकी सजाई जाएगी।
13 जुलाई बुधवार गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर व्यास पूजा होगी एवं मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा दोपहर 12:15 बजे भगवान की आरती होने के पश्चात राज भोग लगाया जाएगा एवं भंडारा प्रसादी प्रारंभ होगी इस अवसर पर भव्य फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी एवं भगवान का भव्य श्रृंगार किया जाएगा संपूर्ण दिन भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे।
तहलका डॉट न्यूज