कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के तहत विश्व योग दिवस से प्रारम्भ योग शक्ति कार्यक्रम का द्वितीय शिविर ग्राम दांतिल स्थित पाला वाले हनुमान मंदिर परिसर में लगातार जारी है। शिविर में ग्रामीणों द्वारा निरन्तर योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण लिया जा रहा है।
अभियान संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि योग शक्ति कार्यक्रम का उदेश्य प्रत्येक नागरिक को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत कर उनके जीवन को बदलना है। योग परिसंचरण और रक्त प्रवाह को भी बढ़ाता है, जो हृदय के लिए अच्छा है। यह रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल के साथ ही हृदय गति को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।
नियमित योग अभ्यास से समन्वय, स्मृति और बुद्धि कौषल को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि योग से जीवन में सुख प्राप्त किये जा सकते है। इसलिए लोगों को योग शक्ति से जुडकऱ नियमित योग का लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस दौरान प्रहलाद सैनी, रविप्रकाश शर्मा, महेश कुमावत, अभय प्रताप, नत्थू सिंह, ताराचन्द जांगिड़, नवल सिंह, भरतसिंह, सुरेशचन्द शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, मंगल कुमावत, रवि जांगिड़, मक्खलाल शर्मा, श्यामसिंह, सज्जन सिंह, हरिओम सिंह, राहुल कुमार, शंकर सिंह, हरिओम शर्मा, तेजपाल, हिमांशु गर्ग, नवीन समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज