November 24, 2024
IMG-20220627-WA0040

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

कस्बा स्थित राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय को राज्य सरकार द्वारा हाल ही में महात्मा गाँधी विधालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित किया गया है। जिसके बाद से विधालय में कक्षा 9 व 10 के हिन्दी माध्यम को बंद कर दिया गया है। कस्बे में हिन्दी माध्यम के अन्य राजकीय विधालय नहीं होने से विधार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर अभिभावकों में भारी आक्रोश का माहौल है।

सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रधानाचार्या मनोरमा यादव को ज्ञापन सौंपकर कक्षा 9 से 12 तक हिन्दी माध्यम को सुचारू रूप से संचालित किये जाने एवं अंग्रेजी माध्यम में सीटों की कमी के चलते सीटों की संख्या बढ़वाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला, पार्षद कपिल चौहान, विजय आर्य, रविन्द्र भगोतियां, रमन सैैनी, दयाराम कुमावत, कृष्ण छावड़ी, अमित गौसेवक, महावीर वाल्मिकी, सतीश सैनी, प्रकाश, अंकित समेत अन्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज