September 30, 2024

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष की तृतीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 13 अगस्त से होगा।

उक्त लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए स्थानीय न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के लिए 27 जून से विशेष चार दिवसीय प्री काउंसलिंग अभियान का आयोजन आगामी 30 जून तक किया जायेगा। जिसमें राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरणों में प्री काउंसलिंग की जायेगी। इसके लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा द्वारा विशेष बैंच का गठन अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट मिनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया।

सोमवार को लम्बिल ऋण वसूली के कुल 288 प्रकरण सुलह वार्ता हेतु रखे गये। जिनमें कुल 7 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित हुए। मंगलवार को लम्बित पत्रावलियों पर सुलह वार्ता के प्रयास पैनल अधिवक्ता राजकमल बसीठा की मौजूदगी में किये जायेगें। लोक अदालत में एन आई एक्ट, धन वसूली, श्रम व नियोजन, बिजली व पानी के बिलों, भरण पोषण, एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, मजदूरी व पेंशन सम्बंधी प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया जाता है। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद निपटाया जाता है।

तहलका डॉट न्यूज