May 19, 2024

नारहेड़ा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम रामसिंहपुरा स्थित जीण माता मन्दिर का शनिवार को छठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया। सुबह कलश यात्रा व ध्वज पदयात्रा निकाली गई। यात्रा को पं. सुरेश शर्मा ने विधिवत् पूजन- अर्चना कर रवाना किया।

यात्रा हरिहर उदासीन आश्रम से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई जीण माता मन्दिर पहुंची। इस दौरान पुरुष हाथों में ध्वज व 251 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ नाचती गाती हुई चल रही थी ।

कलश यात्रा के मन्दिर पर पहुंचने पर हवन किया गया। जिसमें यजमान जोड़ों ने आहुतियां दी। इससे पूर्व रात्रि जागरण किया गया। जिसमें स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने माता का गुणगान किया। इस मौके पर लालाराम भगत, सुबेसिंह भगत, पूरणमल भरगड़, रोशनदास, मोहन कसाणा, भरताराम, मनोज शर्मा, संदीप, लक्ष्मीनारायण, शीशराम, पूरण गिराटी, बलकार, धर्मपाल, दशरथ, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।