विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का हुआ आयोजन
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर योग शिविर का आयोजन हुआ। निकटवर्ती ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लि. युनिट कोटपूतली सीमेंट संयंत्र के अभिनन्दन स्टॉफ क्लब परिसर में युनिट हैड नितिन दुराफे के मुख्य आतिथ्य में योग दिवस मनाया गया। योगाचार्य ने निरंजन कुमार मिश्रा ने योग क्रियायें करवाकर लाभ बतायें।
इस दौरान उपाध्यक्ष नवनीत जेटली, योगेश मल्होत्रा, भूपेन्द्र खोरपिया, शुभा राव, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. रेणू वर्मा, डॉ. महिपाल शर्मा, सीएसआर उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह समेत महिलाओं व बच्चों ने भी भाग लिया। इसी प्रकार वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में मंगलवार को निकटवर्ती ग्राम अमाई स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय व अशोका छात्रावास में योग शिविर का आयोजन हुआ।
इस मौके पर विधालय स्टॉफ सदस्यों व छात्रों को फलों का वितरण किया गया। इस दौरान राजेश चौधरी, विक्रम कसाना, योगेश चौधरी समेत विधालय स्टॉफ सदस्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। इसी प्रकार बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित हैल्थ वैलनेस सैन्टरों पर योग दिवस मनाया गया। कोटपूतली में कुल 1743 आमजन ने शिविरों में भाग लिया। बीपीएम विजय तिवाड़ी ने बताया कि वैलनेस सैन्टरों पर सीएचओ ने घर-घर जाकर योग गतिविधियों की जानकारी दी। कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में एनएसएस, एनसीसी व स्कॉउट गाईड के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. रेणू माथुर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सज्जन सिंह यादव, एनसीसी प्रभारी डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. आरपी गुर्जर समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। ग्राम रामसिंहपुरा स्थित उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य रमेश कुमार ने बंदियों को विभिन्न योग करवायें। इस दौरान जेलर भगवान सहाय समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। ग्राम पवाना अहीर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में योग प्रशिक्षक शिवपाल यादव ने योग करवायें। इस दौरान प्रधानाचार्य महेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे। कस्बा स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय सेवा केन्द्र पर प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने योग के उद्धेश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे। आर्य समाज द्वारा डाबला रोड़ पर विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।
मंत्री रमेश आर्य ने बताया कि इस दौरान डॉ. हरिश गुर्जर ने विभिन्न योग के बारे में जानकारी दी। शिविर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेे। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में कस्बा स्थित राजकीय सरदार विधालय में आयोजित किये जा रहे कौशल विकास व अभिरूचि शिविर में पीटीआई हरिप्रसाद व ललित के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन हुआ। सचिव हँसराज यादव ने बताया कि शिविर में कुल 278 सम्भागियों ने भाग लिया। इसी प्रकार ग्राम खड़ब में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवाओं को योग करवाया गया। योग शिविर में मंडल अध्यक्ष संदीप जाट, उपाध्यक्ष अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज