पावटा/जयपुर:(शशि कांत शर्मा)
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर कस्बे के आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सत्यनारायण पारीक के सानिध्य में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड व्यवस्था प्रमुख मनीष सैन व अध्यापक राकेश कुमार जावा ने छात्र छात्राओं को योग की क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी!
वरिष्ठ आचार्य सत्यनारायण पारीक ने छात्र छात्राओं को योग के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है! योग अभ्यास शरीर एवं मन, विचार एवं कर्म, आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है! खण्ड व्यवस्था प्रमुख मनीष सैन ने बताया कि 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रातः 7.30 बजे योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा!
जिसकी तैयारियों को लेकर योगाभ्यास करवाया गया! जिसके तहत छात्र- छात्राओं को चालन क्रियाएँ, ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, मरीच्यासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली प्रणायाम, भ्रामरी प्रणायाम सहित अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया!इस दौरान वरिष्ठ आचार्य शीशराम जाट, सिद्धार्थ टांक, विक्रम, संतोष कुमार गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्थित रहे!
तहलका डॉट न्यूज