नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहड़ा विद्युत उपकेंद्र में शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बिजली पावर हाउस से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची।
यात्रा से पूर्व पंडित ब्रह्मानंद शर्मा ने गणेश पूजन के साथ 151 कलशो का पूजन करवाया। कलश यात्रा में महिलाएं डीजे की धुन पर नाचती गाती हुई चल रही थी। विधुत विभाग के एईएन उधम सिंह यादव व जेईएन राजेश जाजड़ा ने बताया की विद्युत उपकेंद्र पर भामाशाह, कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, अंत में 19 जून रविवार को मूर्ति नगर भ्रमण, मूर्ति प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, शिव विवाह कथा एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर एईएन उधम सिंह यादव, जेईएन राकेश जाजड़ा, रामप्रताप सैनी, हरिसिंह यादव, राजेश सैनी, प्रवीण यादव, सुभाष सैनी, बनवारी लाल सैनी, महेश यादव, धर्मपाल जाट, अमर सिंह सैनी, बुधराम यादव, विकास राव, रोहिताश यादव, रणजीत योगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज