November 24, 2024
IMG-20220615-WA0078

अब विद्यार्थी वातानुकूलित अध्ययन केंद्र में कर सकेगें पढ़ाई

सरपंच सचिन यादव ने अटल सेवा केंद्र के पास बाबा शुकदेव शिक्षा केंद्र करवाया तैयार

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लावास के सरपंच सचिन यादव ने गांव के छात्र-छात्राओं को शिक्षा का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अटल सेवा केंद्र के पास बाबा शुकदेव शिक्षा केंद्र तैयार करवाया है। वातानुकूलित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस केंद्र पर गांव के छात्र छात्राएं अध्ययन कर सकेंगी। इस तरह का केंद्र शायद पहली बार जयपुर जिले के किसी सरपंच द्वारा शुरू किया गया है। सरपंच यादव का कहना है कि पढऩे-लिखने को आदत के रूप में विकसित करने, ज्ञानार्जन के लिए सुविधा उपलब्ध कराना, युवाओं को कैरियर गाईडेंस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामग्री उपलब्ध कराना और साक्षरता दर को बढ़ाना उनका उद्देश्य है। यहां ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय योजनाओं की सूचना सहजता से उपलब्ध हो सकेंगी। ग्राम स्तर पर ही अध्ययन सूचना सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। यहां पर गरीब परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क एवं अन्य बच्चों को मामूली शिक्षा शुल्क पर अध्ययन करवाया जायेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध रहेगी किताबें:- पंचायत स्तर पर बने इस अध्ययन केन्द्र को उच्च सुविधाओं से युक्त हाईटेक बनाया गया है। केंद्र में बिजली की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए इनवर्टर भी लगाया गया है। इस केन्द्र में अभी 50 बच्चे एक समय अध्ययन कर सकते हैं। पुस्तकों के अलावा युवाओं के बैठने के लिए फर्नीचर की बेहतर सुविधा है। साथ ही केन्द्र पर कम्प्यूटर मय इंटरनेट की सुविधा सहित प्रिंटर उपलब्ध रहेगा। ताकि, युवाओं को अपेक्षित सहयोग व मार्गदर्शन मिल सकें।

कैरियर गाईडेंस, बालिका शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा :- सरपंच यादव ने बताया कि युवाओं के कैरियर गाईडेंस और बेहतर भविष्य के लिए पंचायत स्तर पर इस अध्ययन केन्द्र की स्थापना की गई है। ताकि युवाओं को रोजगार के लिए समर्थ बनाने, प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता मिल सके। साथ ही बालिकाओं एवं युवाओं में शिक्षा एवं साक्षरता का प्रचार-प्रसार हो।