October 1, 2024

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के लिए 190 क्विण्टल गेंहू का ट्रक रवाना

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के लिए पिछले लगभग 18 वर्षो से निरन्तर प्रतिवर्ष क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से गेंहू एकत्रित कर शांतिकुंज हरिद्वार में चलने वाले अखण्ड भण्डारे में भेजा जाता है। इसी क्रम में विभिन्न गाँवों के दानदाताओं से एकत्रित किये गये 190 क्विण्टल गेंहू से भरे ट्रक को नगर परिषद् सभापति प्रतिनिधि व समाजसेवी एड. दुर्गा प्रसाद सैनी द्वारा राजमार्ग स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गायत्री एग्रो इंजीनियरिंग वर्कशॉप से हरी झण्डी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया गया।

सैनी ने समस्त दानदाताओं को साधूवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सेवा ही धर्म का मुख्य उद्धेश्य है। इसमें सभी जाति व वर्गो का सहयोग आवश्यक है। जरूरत है कि भामाशाह बढ़-चढकऱ दान दें। वरिष्ठ भाजपा नेता व भामाशाह शंकर लाल कसाना ने कहा कि धार्मिक कार्यो में हम सभी को सहयोग करना चाहिये।

इस मौके पर विधि-विधान से वेद-मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना कर ट्रक को रवाना किया गया। इस दौरान जयसिंह गोपालपुरा, रामप्रताप, रोशन लाल, कैलाश बनका, राजेश नौरंगपुरा, लालचन्द पटेल, कैलाश, रत्तिराम जाँगिड़, ताराचन्द, महेश कुमार, डॉ. घनेश गौड़, सतीश चौधरी, कैलाश चंद अथोनिया, रामकरण अग्रवाल, हरि अग्रवाल, नवीन कुमार, महेश शर्मा, रामकुंवार एटीओ, छीत्तरमल अग्रवाल, मूलसिंह सैनी, कमल जाँगिड़, कंवरसिंह जाँगिड़, बद्रीप्रसाद शर्मा, सुरेन्द्र मीणा, अनिल शर्मा, गिरधारी, बाबूलाल व हनुमान जाँगिड़ समेत अन्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज