एसडीएम कोर्ट ने जारी किया स्थगन आदेश
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
निकटवर्ती ग्राम पंचायत शुक्लावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान की करीब 12 बीघा भूमि को खुर्द-बुर्द किये जाने का मामला सामने आया है। उक्त भूमि पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा कथित तौर पर कब्जा कर तारबन्दी की गई तो ग्रामीणों द्वारा एसडीएम कोर्ट में परिवाद दायर करने पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी जारी किया गया है। सरपंच सचिन यादव व समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर विधालय भूमि का राजस्व रिकॉर्ड एकत्रित किया गया। पूर्व में शिक्षा विभाग के नाम से विधालय खेल मैदान के नाम दर्ज भूमि को कुटरचित दस्तावेजों से मिलीभगत कर निजी खातेदारी में तब्दील किया गया है। पूर्व में ग्रामीणों को इस बाबत कोई जानकारी नहीं थी। खेल मैदान की भूमि खसरा नम्बर 171 से 175 व 180 से 182 की करीब 12 बीघा पक्की जमीन को ग्रामीण स्व. रूड़मल वैध द्वारा अपने नाम करवा लिया गया था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर सभी ने निन्दा करते हुए संयुक्त मेजरनामा लिखकर करीब 250 ग्रामीणों ने विधालय की भूमि बचाने के लिए कानूनी कार्यवाही का निर्णय लिया। ग्राम पंचायत की बैठक में सरपंच सचिन यादव की अध्यक्षता में जमाबंदी रिकॉर्ड को दुरूस्त करवाकर विधालय का मैदान बचाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। मामले में सरपंच सचिन यादव, उपसरपंच नाहरसिंह मीणा, पंच राहुल सोनी, नत्थुराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व सरपंच ओमकार सिंह यादव आदि के द्वारा एसडीएम कोर्ट, कोटपूतली में परिवाद दायर किया गया। जिसके बाद न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है।
क्या है मामला :- संवत् 2025 तक उक्त भूमि जमाबंदी खतौनी व गिरदावरी में स्कूल फिल्ड के नाम दर्ज चली आ रही थी। जिसके बाद राजस्व व सैटलमेंट विभाग से मिलीभगत कर उक्त सामलाती भूमि को स्व. रूड़मल वैध द्वारा अपने नाम करवा लिया गया। जिसे रूड़मल वैध की मृत्यु के बाद योगेश कुमार शर्मा, दिल्ली को बेचान किया गया। वहीं बार-बार उक्त भूमि को खरीद फरोख्त कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद ग्राम मीरापुर (द्वारिकपुरा) निवासी लीलाराम व खेमचन्द पुत्रान सोहन लाल, हरिराम, रामपाल व छाजुराम पुत्रान जग्गाराम गुर्जर द्वारा अपने नाम बेचान नामा करवाकर स्कूल फिल्ड में पील्लर व जाल लगाये गये है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए न्यायालय की शरण ली है। मामले में न्यायालय द्वारा स्थगन जारी करने के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। वहीं दुसरी ओर जमीन को खुर्द बुर्द करने का प्रयास कर रहे भूमाफियाओं द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उन्होंने इसको लेकर डीएसपी डॉ. संध्या यादव को परिवाद भी दिया है।