कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर मंगलवार को बाल विकास शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश पर संस्था द्वारा तीन दिवसीय बाल विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा देते हुए कहा कि आज समाज का स्तर कितना नीचे गिर गया है इस कलयुग में जब चारों ओर बच्चों के संस्कार बिगड़ रहे हैं तो हमें अपने बच्चों में संस्कारों को कैसे बनाना है और किस तरीके से जीवन जीने की कला सीखनी है, किस तरीके से हमें जीवन को जीना है इन विषयों पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निबंध लेखन, भाषण, डांस व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शिविर का समापन बुधवार को किया जायेगा।
तहलका डॉट न्यूज