November 24, 2024

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)। ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कला के गांव पंवाला राजपूत में 13 जून सोमवार को गुर्जर स्टेचू ऑफ यूनिटी के शिलान्यास पर विश्व गुर्जर महासम्मेलन आयोजित होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला रहेगे।

इस दौरान सम्राट मिहिर भोज, किसान केसरी स्व.राजेश पायलट, स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ती की नींव रखी जायेगी। साथ ही एक पुस्तकालय की स्थापना के लिए भूमि पूजन कर गुर्जर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण की नींव रखी जाएगी। महा सम्मेलन में कोटपूतली , बानसूर, विराटनगर, नीमकाथाना, बहरोड़,शाहपुरा सहित अनेक राजनैतिक हस्तियां भाग लेगी। कार्यक्रम हेतु 7 बीघा में टैंट लगाया जा रहा है जिसमे पचास हज़ार लोगो के बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी।

पार्किंग हेतु 15 बीघा जमीन चिन्हित की गई है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान व गाँव से 20 व्यक्ति व्यवस्था सम्भालेंगे। कार्यक्रम में पंचायत से 400 वालंटियर सभा स्थल की व्यवस्था में मौजूद रहेंगे। पीने के पानी के लिए 20 टैंकर, सभा स्थल को अनुकूल बनाने के लिए 60 बड़े कूलर व 100 पंखे लगाए जायेंगे। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के गायक कलाकार जयराम टेखला महाशय, इंद्राज, लालचंद , प्रह्लाद घाटीवाला , व लोक कथा वाचक धमाल कलाकार शिंभू मुसनोता, जलालपुर पार्टी, मोलाहेड़ा पार्टी, पहाड़ी पार्टी सहित हरियाणा रागनी गायक प्रीति चौधरी भी अपनी प्रस्तुतिया देगी।

तहलका डॉट न्यूज