May 18, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) मंजिल एक पांच साल की परियोजना (2019-2024) है जिसे आईपीई ग्लोबल द्वारा कार्यान्वित किया गया है और चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित किया गया है, जिसका उद्देश्य 14 से 21 वर्ष की आयु वर्ग में किशोर और युवा लड़कियों के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है।

गुणवत्तापूर्ण कौशल शिक्षा और आर्थिक अवसरों तक पहुंच । मंजिल परियोजना का उद्देश्य युवा और किशोर लड़कियों को व्यावसायिक शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जो बदले में, उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद करेगा और अतः उन्हें शादी की उम्र और पहली गर्भावस्था में देरी करने में मदद करेगा। छह जिले जयपुर, टोंक, अजमेर,भीलवाड़ा, उदयपुर और डूंगरपुर में चल रही मंजिल परियोजना इस कार्यक्रम के तहत नारेहडा के अम्बेडकर मौहल्ले में सामुदायिक प्रेरक कविता जांगिड़ द्वारा एक कम्युनिटी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान आजीविका कौशल विकास के तहत अलग-अलग चल रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की जानकारी दी गई तथा किशोरी बालिकाओं का दाखिला करवाया गया।

तहलका डॉट न्यूज