हरियाणा- गुरुग्राम में जगराम फाउंडेशन के सौजन्य से आज कृषि मंत्री राजस्थान श्री लालचन्द कटारिया के जन्मदिन पर चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल अशोक विहार मे मुफ्त सवास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर काफी लोगो ने जांच कराई जगराम फाउंडेशन के अध्य्क्ष कुलदीप कटारिया ने बताया कि कैम्प मे लोगो ने बड़ी संख्या मे हिस्सा लिया उनकी संस्था पहले भी इस प्रकार के कैम्प लगा चुकी है। उनके द्वारा रक्तदान कैम्प पौधरोपण व अनेको सामाजिक कार्य करते रहते है आज के कैम्प मे आंखों के डॉक्टर, दंत चिकित्सक महिला रोग चिकित्सक एवं विशेषज्ञ फिजिशियन के द्वारा जांच की गई।
चिकित्सा कैंप में शुगर, बी पी तथा थाइरॉएड की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। जगराम फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप कटारिया ने बताया कि जल्दी ही ऐसा कैम्प और लगाया जाएगा लोगो ने कैम्प मे काफी सहयोग किया जल्दी ही एक बड़ा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। चिकित्सा शिविर में आए लोगो ने श्री लालचन्द कटारिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं उनकी लम्बी उम्र की कामना की।
इस अवसर पर जगराम फाउंडेशन ने डॉक्टरों को सम्मानित भी किया इस अवसर पर कुलदीप कटारिया पूर्व चेयरमैन, कुलराज कटारिया, पंकज डावर, सतीश साहू, मनीष शर्मा, महेश सहरावत, उमेद कटारिया, राजेश कटारिया, अमित कटारिया, पी एल कटारिया, अमित राणा, परवीन सहरावत, धर्मेन्द्र मिश्रा, डॉक्टर अंकिता कटारिया, डॉक्टर अंकित फोगाट, जयभगवान कटारिया, दिलावर कटारिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज