समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए के लिए किया प्रेरित,हर व्यक्ति को योग करने की सलाह । रामसिंहपुरा उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य मुनेश सैनी के द्वारा कपालभाति, अनुलोमविलोम,भुजंगासन, चक्रासन,व अन्य योग क्रियायें सभी कैदियों को करवाई गई।समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा पिछले कुछ वर्षों से रामसिंहपुरा उपकारागृह को गौद लिया गया है समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा उपकारागृह में पेड़,चित्रकारी,योगा के कार्यक्रम निरन्तर चलाये जाते है ।
इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा योग हमे निरोग बनाता है प्रत्येक व्यक्ति को प्रातः कुछ समय निकाल कर योग करना चाहिए और काराग्रह में जो लोग किसी कारणवश गलत कार्य के कारण आये है उनको समाज से जोड़ने के लिए ह्रदय परिवर्तन के लिए हमें प्रयास करने चाहिए जिसके हमें सफल परिणाम भी पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिला है ।इस दौरान जेलर भगवान सहाय जी ने सभी कैदियों को समाजसेवा सुधार की ओर प्रेरित करते हुए समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की और आगे इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ,जेलर भगवान सहाय जी, मुनेश सैनी,अशोक कुमार,रामचन्द्र,ओमप्रकाश, गिरधारी,गणेश,सुमन चौधरी,शुभम, व जेल प्रशासन मौजूद रहा।
तहलका डॉट न्यूज(संजय कुमार जोशी)