जयपुर- राजस्थान झोटवाड़ा लक्ष्मी नगर के सूने मकान में चोरों ने बारदात को अंजाम दिया जिसमे सोने चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी किया जिस पर झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ व एस आई गोपीचंद ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चंद दिनों में चोरी का पर्दाफाश करते हुए माल बरामद कर मुलजिम को जेल भेज दिया। इस सराहनीय कार्य के लिये समिति ने प्रसंसा पत्र व माला पहनाकर अधिकारियों सहित पुलिस टीम का स्वागत किया । संवाददाता जे पी से बात करते हुए थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि ऐसी बारदातों का पहले भी पर्दाफाश किया है।
राठौड़ अपनी पुलिस टीम के कार्यो की सराहना करना भी नही भूले। एस आई गोपीचंद ने कहा कि अगर जनता थोड़ी सी जागरूक हो जाय तो ये बारदात ही नही हो कॉलोनी में किसी भी अनजान व्यक्ति को तुरन्त टोकना चाहिए जिससे उनमें डर रहे। संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को तुरंत सूचना दें । चोरी से पीड़ित राखी यदुवंशी ने पुलिस पर विश्वास व्यक्त करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की । अधिकारियों के अलावा पुलिस टीम में बीट अधिकारी राजेन्द्र, बलराम ,मालीराम, अजेंद्र, गजानंद, के कार्य की समिति ने साराहना की। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल जांगिड़ , विनय जोशी ,ताचंद जोशी , रामस्वरूप गंगावत राजीव त्रिवेदी , बच्चन सिंह ,हजारीलाल सैनी, कमलेश खंडेलवाल, इंद्रा जांगिड़, धर्म जांगिड़ , ज्योति शर्म ,राखी यदुवंशी ,पूर्व नगर निगम चेयरमैन दिनेश अमन पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खानडी ,मीडिया प्रभारी जे पी शर्मा विनय शर्मा दीपक शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया