ग्राम रघुनाथपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधा मंदिर में माँ सरस्वती की मूर्ति का अनावरण
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी) निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधा मंदिर में भामाशाह महादेव प्रसाद पुत्र सीताराम यादव द्वारा लगवाई गई माँ सरस्वती की मूर्ति का अनावरण समारोह क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि शिक्षा जब संस्कारों के साथ मिलती है तो समाज में सकारात्मक वातावरण बनता है। बिना संस्कार शिक्षा भी महत्वहीन होती है। इसलिए हम सबको विधार्थियों में
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार डालने पर ध्यान देना चाहिये। जरूरी है कि विधार्थी अपने माता-पिता, गुरूजनों के साथ बड़ों का सम्मान करें। साथ ही
भारतीय संस्कृति का भी आदर करें।
माँ सरस्वती का आर्शीवाद ग्रहण करते हुए
उन्होंने कहा कि विधार्थी जीवन में श्रेष्ठ संस्कारों का ग्रहण कर विधार्थी उन्नति की ओर अग्रसर होकर अनुशासित व कृतज्ञ बनकर देश के विकास
में अपना योगदान दें। इससे पूर्व फिता काटकर व अनावरण पट्टीका का लोकार्पण कर प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जालपाली धाम,मुंडरू (सीकर) के अन्नत श्री विभूषित महंत श्री श्री 1008 श्री राम लखनदास जी महाराज ने आर्शीवचन कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशमंत्री महेन्द्र यादव ने की। भामाशाह व विधालय परिवार की ओर से सभीअतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या मोनायादव ने स्वागत भाषण दिया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता मनीषयादव, देव कसाना, विराटनगर विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, नरेन्द्रयादव, पूर्व प्रधान महादेव यादव, एसडीएम कोटपूतली ऋषभ मण्डल, रामनिवासतहसीलदार, सरपंच मदन यादव, उमेश यादव, यदुवंशी महासभा प्रदेशाध्यक्षउमराव यादव, पंसस महेश मराठी, उमेश बसवाल, राकेश शर्मा समेत बड़ी संख्यामें ग्रामीण मौजूद थे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कियेगये। कार्यक्रम में आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में ग्रामीणों
ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।