September 22, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) ग्राम पंचायत नारेहडा में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप शिविर सरपंच रंजू तंवर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में भू- राजस्व, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान राजस्व विभाग में 99 नामांतरण 11 विभाजन एवं एक नया राजस्व ग्राम का प्रस्ताव लिया गया। पंचायत राज में 21 जन्म प्रमाण पत्र, 7 मृत्यु प्रमाण पत्र व 2 जॉब कार्ड बनाए गए। कृषि विभाग में 1 फार्म पौंड, 1 फव्वारा पत्रावली, 2 ड्रीप पत्रावली, 4 पाइपलाइन,1 कृषि यंत्र पत्रावली व 150 मृदा के नमूने लिए गए। शिविर में ग्राम पंचायत नारेहडा, खड़ब, शुक्लावास, पिचाणी, पवाना अहीर, कल्याणपुरा कला एवं चुरी गांवो से समस्त अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया।

इस मौके पर तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश विद्युत विभाग के एईएन उधम सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी शिवदत्त आर्य, कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार, पंचायत सहायक ओमप्रकाश, मंजू सैनी, सुरक्षा गार्ड सुरजन मीणा, कृषि अधिकारी विक्रम सिंह, कृषि पर्यवेक्षक रमेश मीणा, सरपंच प्रतिनिधि संतू सिंह, अशोक सिंह ,वार्ड पंच संजय जोशी,पवन सिंह, बंशी आर्य सहित अनेक विभाग के कर्मचारी अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

तहलका डॉट न्यूज