November 24, 2024

नगर परिषद् क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से 50 श्रमिकों के बनेगें जॉब कार्ड

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

हाल ही के वार्षिक बजट में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा) की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाये जाने के उद्धेश्य से इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना की घोषणा की थी।

योजना के तहत कोरोना काल के बाद उपजे बेरोजगारी के हालात को देखते हुए शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद बेरोजगारों को प्रतिवर्ष 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। योजना को लेकर पोर्टल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा विगत 4 जून को आमजन के लिए शुरू किया जा चुका है। उक्त योजना का शुभारम्भ जल्द ही मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा किया जायेगा।

इस सम्बंध में डीएलबी निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने प्रत्येक वार्ड से 50 श्रमिकों का चयन कर जॉब कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये है। जिसको लेकर नगर परिषद् आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने समस्त पार्षदगणों को भी इस बाबत प्रत्येक वार्ड से 50 जरूरतमंद लोगों के आवेदन भरकर नजदीकी ई मित्र से ऑनलाईन नि:शुल्क जॉब कार्ड बनवाने के लिए कहा है।

तहलका डॉट न्यूज