September 22, 2024

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

यहाँ के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के फ्लैग सेरेमनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुये शिक्षाविद् जौहरीमल वर्मा ने कहा कि बालक-बालिकाओं को इस तरह के अभिरुचि शिविर लगाकर स्काउट संगठन संस्कारवान बनाता है। हम सभी को इस तरह के अभिरुचि शिविरों में सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने बालक-बालिकाओं को देश, समाज व माता-पिता की सेवा करने का आह्वान किया।

सचिव हंसराज यादव ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उक्त शिविर में 11 अभिरूचियों में 186 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में 13 दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उन्होंने अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने अभिरुचि के दैनिक प्रदर्शन में श्रेष्ठतम प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिलाई के संभागियों को ध्वजा प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान पत्रकार महेश कुमार सैनी समेत संचालक मंडल, दक्ष प्रशिक्षक, रोवर रेंजर आदि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज