November 6, 2024
IMG-20220606-WA0011
  • सभी पानी की बोरिंग हुई फेल,
  • जल जीवन मिशन के तहत भी नही हुआ कोई कार्य,
  • नारहेड़ा पावटा मार्ग पर पिछले एक घण्टे से बैठी है महिलाये,
  • पुलिस पहुची मौके पर लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी नही पहुचे,
  • नारहेड़ा के खड़ब गांव का है मामला।

कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)… नारहेड़ा के खड़ब गांव की महिलाएं पानी की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गई करीब 1 घंटे से पावटा नारेडा मार्ग को जाम कर दीया तथा पानी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है लेकिन अभी तक मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुचे है।

जानकारी के अनुसार खड़ब गांव जिसमें पानी का कोई स्रोत नहीं तथा जल जीवन मिशन का कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत से हजारों ग्रामीण परेशान हो रहै है जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं ने नारेड़ा पावटा मार्ग को जाम कर दिया तथा पानी की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रही।

लेकिन अभी तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुच पाया है वही सूचना पर मौके पर सरुण्ड थाना पुलिस पहुंची और महिलाओं से समझाइस कर सड़क मार्ग खोलने को कहा गया लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नही है महिलाओं का कहना है जब तक जलदाय विभाग व प्रसाशनिक उच्च अधिकारी मौके पर नही आयंगे तब तक सड़क से नही उठेंगी।