जयपुर (जे .पी शर्मा) विप्र सेना (महिला प्रकोष्ठ), सार्थक सेवा संस्थान एवं एच सी जी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान मे केन्सर केयर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सांसद रामचरण बोहरा जी,अर्चना शर्मा जी, सुनील तिवारी, मधु शर्मा,प्रियंका शर्मा, बिन्दियां शर्मा, कविता शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अस्पताल की ओर से स्क्रीनिंग गाइडलाइन जांचे, मेमोग्राफी, पेप स्मियर, पी एस ए, ब्लड शुगर, बी पी एवं कान की जांचो के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण आवश्यक जांचे निशुल्क की गई, तथा केन्सर से बचाव एवं उसका उपचार के सम्बन्ध मे वरिष्ठ शल्य चिकित्सक (केन्सर रोग) श्री अभिषेक पारिक ने महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत करवाया तथा केन्सर से सम्बन्धित सवालों के जवाब दिये ।
मुख्य अतिथि सांसद श्री रामचरण बोहरा, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, विप्र सेना प्रमुख श्री सुनील तिवाडी, सार्थक सेवा संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश शर्मा एडवोकेट, एच सी जी हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर श्री भरत राज पुरोहित, सहायक प्रबंधक डॉक्टर जितेश रावत ने विभिन्न सवालों के जवाब दिये एवं हॉस्पिटल की और से कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्णकांत गौड़ ने आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम मे विप्र सेना राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मधु शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शर्मा, प्रदेश संयोजक पूनम आचार्य, प्रदेश महासचिव श्रीमती बिन्दियाँ शर्मा, कविता शर्मा,कुसुम लता डांगरवाडा, अनिता शर्मा, अमिता शर्मा, पुष्पा, सहित अन्य कई विप्र सेना के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बिन्दियाँ शर्मा ने किया।
तहलका डॉट न्यूज