September 22, 2024

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

ग्राम सांगटेड़ा निवासी समाजसेवी रतन लाल शर्मा ने एसडीएम ऋषभ मण्डल को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के मुख्य चौराहे स्थित एलीवेटेड पुलिया के नीचे सडक़ पर बने गड्डों को भरे जाने की माँग की है। ज्ञापन में बताया कि कोटपूतली जिले के सभी मापदण्ड पुरे करता है। मुख्य चौराहे से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों के गुजरने की वजह से बड़ी संख्या में दुपहिया, चौपहिया व भारी वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन एनएचएआई की लापरवाही से मुख्य चौराहे पर सडक़ में बने गड्डों से सडक़ दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस बाबत कई बार एनएचएआई को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं कोटपूतली की मुख्य सडक़ व नालियां जगह-जगह से टुटी हुई है जिससे आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एनएचएआई निरन्तर टोल टैक्स की वसुली कर रही है। ज्ञापन में सडक़ की जल्द से जल्द मरम्मत करवाये जाने की माँग की गई है। इस दौरान प्रहलाद चंद जांगिड़, सौरभ शर्मा, पुष्पेन्द्र चौधरी, शुभम, राजेन्द्र, घनश्याम समेत अन्य मौजूद थे।