November 24, 2024
IMG-20220603-WA0034

कोटपुतली (संजय कुमार जोशी)भारतीय सेना मे अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन एवं संसद शहीद जे पी यादव अशोक चक्रधारी की जन्म भूमि नीमकाथाना मे शहीद जे पी यादव व शहीद सुनील यादव की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित करने के कार्यक्रम मे जाते वक्त परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट मोर्चा का कोटपूतली की पावन धरा पर पंहुचने पर डाबला रोड काशीपुरम गेट के सामने जगदीशपुरा हाऊस मे सर्व समाज द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

साथ आये हुये सभी जुझारू साथियों ,राजस्थान प्रभारी मनोज व बहन अन्नू यादव, मीना यादव सहित सभी का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये
प्रवक्ता रामकरण यादव पुरस्कृत प्राध्यापक ने भारत के गौरव,शौर्य के प्रतिमान,कारगिल हीरो परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव के द्वारा राष्ट्र हित मे किये योगदान के बारे बताते हुये कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा मे मात्र 19 वर्ष की आयु मे 18 गोलियां लगने के बाद भी पाकिस्तान की सेना को मुंह तोड़ जवाब देकर कारगिल के युद्ध मे टाइगर हिल्स पर झंडा फहराया।

योगेन्द्र यादव पहले भारतीय हैं जिन्होने जीते जी परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

कोटपूतली सर्व समाज द्वारा स्वागत सम्मान से अभिभूत योगेन्द्र यादव ने कोटपूतली वासियों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि सच्चा राष्ट्र भक्त वही होता है जो राष्ट्र हित के लिए सदैव जान की बाजी लगाने तक तत्पर रहे। उन्होने कहा कि सफलता मे दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति को असफलता को इस तरह देखना सीखना पड़ता है कि यह शिखर पर पहुंचने की प्रक्रिया का स्वस्थ अवश्यंभावी हिस्सा है।

रामनिवास यादव पूर्व तहसीलदार एवं अध्यक्ष यादव समाज पावटा ने सम्बोधित करते हुये आश्वस्त किया कि जो समाज देश की रक्षार्थ अपने जीवन को राष्ट्र हित मे बलिदान करने हेतु आगे बढने की पहल करता है तो उसे ये मौका मिलना चाहिये तथा योगेन्द्र यादव के नेतृत्व मे अहीर रेजिमेंट की मांग के समर्थन मे पूर्ण सहयोग प्रदान करने को तत्पर रहेगें।

इस दौरान राजेन्द्र यादव ऑडिटर,रामनिवास गिरदावर,किशोरीलाल गुरूजी,प्रकाश यादव झाडावाली, रामचन्द्र एडवोकेट,औमप्रकाश सैन ब्लॉक अध्यक्ष सैन समाज, जोगिन्द्र यादव नारेहडा,विजय यादव,हंसराज यादव व्याख्याता दयानंद यादव रतिराम कुमावत अध्यापक विजय धानका पवाना सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज