November 24, 2024
IMG-20220602-WA0013

पैट्रोल व डीजल के लिए ग्राहकों को हुई भारी परेशानी

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

तीन सुत्रीय माँगों को लेकर राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर की तरह कोटपूतली क्षेत्र में भी मंगलवार 31 मई को रात्रि 8 से 11 बजे तक करीब तीन घण्टे बिक्री बंद रही। इस दौरान पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल व डीजल डलवाने आये ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पैट्रोल पम्पों पर तेल भरवाने के लिए वाहनों की कतारें लग गई। जिन्हें बिक्री शुरू होने के बाद ही तेल डाला गया। स्थानीय पटेल ऑयल कम्पनी संचालक अर्जुन पटेल ने बताया कि डीलर कमिशन में वृद्धि, राजस्थान में पैट्रोल व डीजल के मूल्य एक समान किये जाने एवं केन्द्र सरकार द्वारा एक्साईज ड्युटी में कमी से पूर्व में तय की गई प्राईसिंग पॉलिसी के अनुरूप किये जाने की तीन सुत्रीय माँगों को लेकर पैट्रोल पम्प तीन घण्टे तक बंद रहे।

उल्लेखनीय है कि बिक्री मूल्य एक समान नहीं होने से प्रदेश के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 पैट्रोल पम्प बंद हो चुके है। वहीं करीब 2200 बंद होने की स्थिति में है। बंद का असर प्रदेश भर के 6 हजार से अधिक पैट्रोल पम्पों पर पड़ा।

तहलका डॉट न्यूज