कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)
भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत 9 मंत्रालयों द्वारा आयोजित 16 योजनाओं को लेकर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय गरीब कल्याण सम्मेलन का प्रसारण निकटवर्ती ग्राम गोनेड़ा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर किया गया।
जहाँ ग्रामीण कृषकों को प्रसारण दिखाते हुए लाभार्थियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल ने केन्द्र की विभिन्न योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने एवं उनकी समस्या का निवारण करने के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की।
सरपंच एड. देवेन्द्र रावत ने कृषकों को विभिन्न कार्यक्रमों के लाभ के बारे में बताया। वहीं पनियाला सरपंच लक्ष्मण रावत, बामनवास सरपंच प्रतिनिधि रामकरण आर्य ने भी सम्बोधित किया। डॉ. रामप्रताप ने सभी का स्वागत करते हुए विभिन्न फसलों की शस्य क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. सुरेश चंद कांटवा ने पशुपालन, डॉ. संतोष देवी सामोता ने विभिन्न योजनाओं, डॉ. रेणु कुमारी गुप्ता ने पादप संरक्षण, डॉ. सरदारमल यादव ने फॉर्म गतिविधियों की जानकारी दी।
सहायक कृषि अधिकारी रमेश चंद भारद्वाज, विक्रम सिंह तंवर, अनिल शर्मा, कृषि पर्यवेक्षयक नेकीराम सामोता, धर्मेन्द्र यादव, रमेश मीणा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में करीब 809 कृषकों ने प्रधानमंत्री के प्रसारण से जानकारी ली। डॉ. योगेन्द्र कुमार मीणा ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
तहलका डॉट न्यूज