गुलाबपुरा: हिंदुस्तान जिंक के द्वारा चलाए जा रहे जिंक कौशल केंद्र गुलाबपुरा मैं आज अंडर RAS ट्रेनी मीनाक्षी यादव CDPO ( Department of Women & Child Development) ने आज जिंक कौशल केंद्र गुलाबपुरा की विजिट की इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया।
मीनाक्षी यादव ने कहा कि आप जो स्किल ट्रेनिंग करवा रहे हो वह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं,इससे जो देश की बेरोजगारी है उसको दूर करने में बहुत बड़ा योगदान है।
भविष्य में जिक कौशल केंद्र को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान महिला बाल विकास से उगन्ता यादव,जिंक कौशल केंद्र के सेंटर इंचार्ज विपिन चावला व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज (विष्णु वैष्णव)