वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर किया अन्तिम संस्कार
कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)
निकटवर्ती ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के चाँदौली स्थित ढ़ाणी बण्यातैली व कांकड़ के बीच सोमवार को 33 केवी विधुत लाईन के खम्भे में आ रहे करन्ट से छु जाने के कारण एक नर पैंथर की मौत हो गई। पैंथर बकरी का शिकार करने के लिए आया था। जो कि करन्ट लग जाने से बकरी के साथ ही मृत पाया गया।
ग्रामीण शीशराम डोई ने बताया कि इस बाबत वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिन सोमवार रात्रि तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचा था। ग्रामीण गिरिराज गुर्जर की बकरियां सोमवार को जंगल में चरने गई थी।
उनमें से एक बकरी वापस नहीं लौटी इस पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर देखा तो विधुत लाईन के खम्भे की तान में मृत बघेरा व बकरी फंसे हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बघेरा शिकार के लिए बकरी के पीछे दौड़ रहा था।
इसी दौरान करन्ट छुने से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं दुसरी ओर मंगलवार को वन विभाग की टीम मृत पैंथर के शव को कस्बा स्थित रेंज कार्यालय परिसर लेकर पहुँची। जहाँ विभिन्न विभागों की टीम के द्वारा पैंथर के शव का पोस्टमार्टम के बाद पंचनामा कर सभी अंग प्रत्यंगों को जलाकर नष्ट किया गया। साथ ही मृत पैंथर का अन्तिम संस्कार भी किया गया।
इस दौरान रेंजर सीताराम, वनपाल हरदान सिंह, लालाराम यादव, रमेश चंद सैनी, डॉ. हरिश गुर्जर, डॉ. कैलाश चंद शर्मा, डॉ. विजयपाल सिंह, तहसील कार्यालय के कार्मिक बृजमोहन सिंह, सुण्डाराम गुर्जर, बिहारी लाल व वन रक्षक खेताराम गुर्जर आदि मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज