November 24, 2024
IMG-20220525-WA0077

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

कस्बा स्थित राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में 17 मई से 31 मई तक 15 दिवसीय समाजसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मंगलवार को 9 वें दिन राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने मौसमी बीमारियों व स्वास्थ्य की सामान्य जानकारी के साथ-साथ शिशु रोग, टीकाकरण व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी।

पोस्ट मास्टर जितेन्द्र शर्मा ने अल्प बचत के महत्व व विभिन्न प्रकार के खातों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। प्रभारी लालाराम यादव ने शिविर कार्य योजना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्या मनोरमा यादव ने बताया कि शिविर में 418 विधार्थी भाग ले रहे है। जिसके लिए 9 दल प्रभारी बनाये गये है।

जिनमें गुरूदयाल यादव, शीशराम, जितेन्द्र गुप्ता, रामावतार गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सुनीता मीणा, रामनिवास यादव आदि सहयोग दे रहे है। प्रधानाचार्या ने डॉ. शेखावत व पोस्ट मास्टर शर्मा का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान डाकघर से नरेश मीणा, शेरसिंह, नर्सिंग अधिकारी विक्रम कुमार, सुरेन्द्र सैनी, विजय कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज