जयपुर- आज दिनांक 23 मई 2022 को एक बार फिर से डॉ किरोड़ी लाल मीना राज्यसभा सदस्य व इन्टर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मुलाकात कर विद्युत निगमों मे इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की जिस पर ऊर्जा मंत्री ने जल्द इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने के लिए आश्वस्त किया हैं और विश्वास दिलाया कि निगमों में जल्दी ही इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाई जाएगी।
आज ज्ञापन देते समय ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया की यदि जल्दी इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति नही बनाई गई तो जयपुर में बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन होगा जिसके कारण होने वाली परेशानियों की जिम्मेदारी सरकार एवं निगम प्रशासन की होगी। यदि जल्दी इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति नही बनाई गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक समाधान नहीं होगा तब तक धरना खत्म नहीं किया जायेगा। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा के साथ संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा, जोधपुर से रवि देलवाल, महेंद्र मीणा, सिरोही से संजय प्रजापत व अन्य सदस्य मौजूद थे।
प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया की पिछले 22 वर्षो से बिजली कर्मियों के एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नही हो रहे है जबकि प्रत्येक विभाग में स्थानांतरण नीति बनी हुई है जिसके लिए लंबे समय से लगातार शांतिपूर्ण गांधीवादी तरीके से मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार और निगम प्रशासन हर बार की तरह केवल आश्वासन ही दे रहा है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।
सरकार बिजली विभाग को आपातकालीन सेवाओं में मानकर भी सरकारी सेवाओं और योजनाओं से बिजली कर्मियों को राहत नहीं दे रही है। वर्तमान में सभी विभागों में राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है लेकिन आपातकालीन सेवाओं में होते हुए भी बिजली विभाग को इससे वंचित कर दिया जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।
वही संघर्ष समिति के सदस्य संजय प्रजापत और रवि देलवाल ने बताया की पिछले वर्ष भी जयपुर में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किए गए।
जिसे निगम प्रशासन और माननीय ऊर्जा मंत्री जी के आश्वासन के बाद ही समाप्त किए गए इसके बाद भी इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए किसी प्रकार की नीति नही बनाए जाना बिजली कर्मियों में सरकार ओर निगम प्रशासन के प्रति बिजली कर्मियों के रोष को बढ़ावा देना है, अब यदि समय रहते सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला तो बिजली कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
तहलका डॉट न्यूज