भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का कोटपूतली में जगह-जगह स्वागत
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का बुधवार को जयपुर में प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति में भाग लेने जाते वक्त क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। निकटवर्ती ग्राम पनियाला मोड़ पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत के नेतृत्व में भाजपा अलवर उत्तर के जिलाध्यक्ष बलवान यादव, भाजयुमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, सांवतराम रावत, कैलाश रावत, विजेन्द्र गुर्जर, रामकिशन, योगेश, अशोक, सीताराम, अमित कसाना, गोपाल शर्मा, पवन शर्मा, राजेश गुर्जर आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
इसी प्रकार ग्राम मोलाहेड़ा स्टैण्ड पर भाजपा नेता यादराम जाँगल के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, गोपाल मोरीजावाला, उपप्रधान प्रतिनिधि एड. राजेन्द्र रहीसा, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह, सरपंच सोनू चौधरी, वीरसिंह जाट, जितेन्द्र शेखावत, महेश धानका, शशी मित्तल, कैलाश, राजपाल डोई, नरेश पनियाला, सतीश मुक्कड़, मुकेश चनेजा, राजेन्द्र खाट, चेतराम रावत, हंसराज रावत आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
तलवार भेंट कर किया जोरदार अभिनन्दन :- वहीं राजमार्ग पर ग्राम रघुनाथपुरा स्थित होटल हाईवे प्रिंस पहुँचने पर सिंह का अलवर यूआईटी के पूर्व चैयरमैन देवीसिंह शेखावत के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर एवं तलवार भेंटकर जोरदार अभिनन्दन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, रतना कुमारी आदि भी मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में युवा नेता जयसिंह पायला, धर्मवीर राठौड़, विजयपाल शेखावत, सुरेन्द्र सैनी, सुभाष, रवि मीणा, हेमंत राठौड़, राजवीर यादव, शिम्भु सुन्दरपुरा, हिरालाल पायला, रवि शर्मा, लाभ सिंह, सुरेश यादव बानसूर आदि शामिल थे।
कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित :- विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वागत समारोहों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी महासचिव सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता को बिजली, पानी उपलब्ध करवाने में असफल होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था सम्बंधित हर मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार बुरी तरह विफल हो चुकी है। जिसका ज्वलंत उदाहरण हाल ही में करौली सेे लेकर स्वयं मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर तक की घटनायें है। अत: कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी करनी है एवं सरकार की कमियों को आमजन के बीच लेकर जाना है।
तहलका डॉट न्यूज