कोटपुतली (संजय कुमार जोशी)
कस्बा स्थित राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के उड़ान योजना अंतर्गत ” चुप्पी तोड़ो सयानी बनो” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में माहवारी, स्वच्छता प्रबंधन, गुड टच एंड बेड टच आदि के बारे में महिलाओं और किशोरियों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश यादव उपस्थित रही। जबकि अध्यक्षता परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने की।
कार्यक्रम में विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती आंचल अग्रवाल एवं श्रीमती सरोज यादव ने बालिकाओं को “गुड टच एवं बैड टच” सहित अन्य महिलाओं को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए उनका निराकरण करने के बारे में बताया एवं किशोरावस्था में होने वाले क्रमिक परिवर्तन के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान माहवारी सुरक्षा एवं गुड टच एवं बैड टच पर आधारित एक पीपीटी को भी कार्यक्रम में दर्शाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा यादव ने आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर एवं विद्यालय स्टाफ की तरफ से एक पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एसडीएमसी सदस्य अमरसिंह, शीशराम, शिवराम सिंह यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरमल सैनी आदि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन बलवंत सिंह यादव ने किया। इस दौरान संदीप जांगिड़, मनोज कुमार, श्रीमती कृष्णा यादव, कैलाश गुर्जर, राम अवतार गुर्जर, वीरेंद्र सिंह यादव, यशस्वी सहित अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज