नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) रामसिंहपुरा स्थित उपकारागृह में समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेलर भगवान सहाय व समाजसेवी रतनलाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान बालाजी सुन्दरकाण्ड समिति नारेहड़ा के संयोजक ओमप्रकाश जांगिड़ व उनकी टीम के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। कार्यक्रम में जेलर भगवान सहाय ने सभी कैदियों को देश भक्ति व देवभक्ति के लिए प्रेरित किया।
समाजसेवी शर्मा ने कहा कि हमे समाजसेवा में लिए अच्छे आचार और विचार के परिवेश में रहना जरूरी है और जिस तरह हनुमान जी का जीवन सन्तों व समाज के उथान में रहा है उसी प्रकार हम सभी को समाजसेवा और माँ बाप की सेवा में लगाना चाहिए। सुंदरकांड के वाचन से पूरा जेल परिसर भक्तिमय हो गया। अन्त में सभी कैदियों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर संजय जोशी, प्रवीण शर्मा, लालचन्द जांगिड़, बजरंगलाल,लक्ष्मीनारायण ,महेश,संदीप सहित उपकारागृह स्टाफ उपस्थित रहा।
तहलका डॉट न्यूज