समारोह में उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, महाराज गजसिंह मारवाड़ एवं विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे रहेंगें मौजूद
ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति ब्यावर द्वारा आशापुरा माता धाम ब्यावर में आगामी 27 मई से 10 जून तक विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
आज समारोह समिति की बैठक आशापुरा माता धाम ब्यावर में आयोजित हुई विहिप के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर जी एवं आरएसएस के चित्तौड़ प्रांत प्रचारक विजयानंद के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।
समिति के प्रवक्ता विक्रांत सिंह रावत ने बताया कि समारोह पखवाड़े के अंतिम दिन 10 जून को होने वाले “हिन्दू महासंगम” की अध्यक्षता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि महाराज गज सिंह मारवाड़ एवं मुख्यवक्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे रहेंगें।
बैठक को संबोधित करते हुए पृथ्वी सिंह भोजपुरा ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान जयंती का कार्यक्रम पिछले 8 साल से समिति द्वारा निरंतर मनाया जा रहा है गत 2 वर्ष में कॉविड काल होने के बावजूद भी समिति ने वर्चुअल रूप से पृथ्वीराज चित्रकला प्रतियोगिता पृथ्वीराज चौहान बनो, प्रतियोगिता एवं विविध कार्यक्रमों के जरिए जन्मोत्सव को मनाया गया। इस बार जन्मोत्सव को एक पखवाड़े के रूप में मनाने जा रहे हैं इसके अंतर्गत लगभग अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और पाली जिलों 10 तहसीलों के लगभग 600 गांव तक समिति की रचना पूर्ण कर 27 मई से 10 जून तक विविध कार्यक्रमों के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा इसके अंतर्गत तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल, परियोजना प्रमुख लक्ष्मीनारायण, सहप्रमुख पृथ्वी सिंह भोजपुरा, समिति के सहसंयोजक ठाकुर सतवीर सिंह लगैतखेड़ा, सहसंयोजक विहिप विभाग मंत्री सुरेश वैष्णव, सहसंयोजक सुरेश सिंह फौजी श्याममगढ़, चौहान सेना प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह राजियावास, जय सिंह सुहावा, विहिप जिला मंत्री गणपत बालोटिया, नगर मंत्री शैलेष सोनी, भीम प्रधान बीरम सिंह, छीतर सिंह राजियावास, राम सिंह खरवा, निर्मल अंगीरा, बलवीर सिंह चौहान नुन्दरी मालदेव, मनीष सिंह चौहान, कुलदीप सिंह रावला का बाड़िया, सज्जन सिंह चौहान, मदन सिंह रावत गणेशपुरा, विजय सिंह मुंडोति, कालू सिंह रावत, भानु प्रताप सिंह, ओम सिंह गहलोत शाहपुरा, पृथ्वी सिंह चौहान, विक्रम सिंह, अजय चौहान खीमपुरा, राकेश जांगिड़, अभिमन्यु सिंह क़ानूजा, नरेन्द्र पाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, मान सिंह, अभय सिंह,निश्चल सिंह, आदि विविध संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज