जयपुर- वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से नव आदर्श विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल महात्मा गांधी नगर डीसीएम अजमेर रोड में संजय नगर कच्ची बस्ती के गरीब बच्चों को कॉपियां पेन पेंसिल रबर वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि विद्यालय डायरेक्टर राजेंद्र कुमार सोनी को सूचना मंत्री सुनील जैन ने मोती की माला पहनाकर व मिट्टी का परिंडा देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद संस्था की ओर से अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के सौजन्य से बच्चों को कॉपि पेन पेंसिल रबड़ वितरित की सूचना मंत्री सुनील जैन कहा कि बच्चों को सर्वागीण विकास के लिए पुणे सभी प्रकार की सुविधा भी चाहिए और इसके लिए हम मिलकर काम करने जरूरत है सरकार और समाज मिलकर अगर काम करने लगे तो समाज और देश का भला होगा जबकि हम विकसित समाज का निर्माण कर पाएंगे विद्यालय डायरेक्टर राजेंद्र कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को सफलता के लिए परिश्रम का संदेश दिया और भविष्य से भी हर प्रकार के संभव सहायता का आश्वासन दिया इस मौके पर ललिता सोनी मंजू राठौर कृष्णा खंडेलवाल रश्मि शर्मा आदि स्टाफ गन मौजूद थे