November 24, 2024
IMG-20220429-WA0034

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) गोगाजी मंदिर के सामने पिछले सात दिनों से चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन शुक्रवार को भंडारे के साथ हुआ। व्यास पीठ पर विराजमान जगदीश व्यास ने भागवत कथा के दौरान कहा कि भागवत कथा जीवन का सार है इसके सुनने मात्र से ही सब पापों का नाश होता है। इस दौरान कृष्ण सुदामा की झांकी भी सजाई गई।

कार्यक्रम में राधाकृष्ण मंदिर के महंत राघवेंद्र दास ने रामचरित मानस का पाठ किया। कथा के समापन पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। भगवान ठाकुरजी को भोग लगाकर श्रद्धलुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

अंत में ग्रामीणों ने व्यास पीठ पर विराजमान जगदीश व्यास को दक्षिणा देकर उनका सम्मान किया। इस मौके मांगू सिंह, रामू सिंह, पूरणमल शर्मा, शेरसिंह, राजपाल सिंह, विष्णु जोशी, बिल्लू राम जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, शंकर सिंह, करतार सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।