जयपुर: श्रीमान अतिरिक्त मुख्य सचिव खान श्री डॉ सुबोध जी अग्रवाल के आदेशो की पालना में श्रीमान जिला कलेक्टर नागौर श्री पियूष जी सामरिया श्रीमान पुलिस अधीक्षक नागौर श्री राम मूर्ति जोशी श्रीमान अधीक्षण खनि अभियंता अजमेर श्री जे के गुरु बक्सानी एसडीएम श्री गौरीशंकर शर्मा खनि अभियंता गोटन श्री जय प्रकाश गोदारा के निर्देशन में खनिज विभाग गोटन व पुलिस पादु कलां द्वारा खनिज बजरी क्षेत्र के अवैध खनन पर प्रभावी करवाई करते हुए चेकिंग की गई।
जिस पर अवैध खनन निर्गमन पर कार्यवायी करते हुए दासा वाश लूणी नदी में 3वाहन को खनिज बजरी के अवैध निर्गमन करते हुए जप्त सरकार कर पुलिस थाना पादु कलां को सुपुर्द किया गया तथा 381750रुपे का जुर्माना लगाया गया ।
कार्यवायी में पुलिस थाना पादु कलां के थानाधिकारी सुमन जी मय जाप्ता खनिज विभाग गोटन सर्वेयर सतीश सिंह चौहान बॉर्डर होम गार्ड उपस्थित रहे साथ ही एकदम पर बजरी से भरे हुए को पादु कला थाने की सूचना पर जप्त किया गया तथा 218000 रुपे जुर्माना लगाया कार्यवाही में पुलिस थाना पादु कला के थाना अधिकारी सुमन जी मैं जाता खनिज विभाग गोटन सर्वेयर शक्ति सिंह चौहान होमगार्ड उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज ( पवन कुमार सागर ) रिया बड़ी, नागौर