November 24, 2024
IMG-20220425-WA0011

जयपुर- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी मंगलहारा की प्रथम पुण्यतिथि 25 अप्रैल सोमवार से 2 मई सोमवार तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा!

कथावाचक व्यास महंत गणेश दास जी महाराज अयोध्या धाम के मुखारविंद से दोपहर 12 बजे से सायंकाल 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी! प्रथम दिवस 25 अप्रैल सोमवार को प्रातः 8:15 मंगल कलश यात्रा हाथोज धाम से आरंभ होकर हाथोज ग्राम की परिक्रमा करते हुए हाथोज धाम कथा स्थल पहुंचेगी! तत्पश्चात भागवत पोथी पूजन, भागवत महातम कथा, परीक्षित जन्म की कथा सुनाई जाएगी।

मंगलवार 26 अप्रैल मंगलवार परीक्षित संवाद, वराह अवतार, श्री कपिल देव मुनि संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र कथा एवं 27 अप्रैल बुधवार ऋषभदेव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार कथा एवं गुरुवार 28 अप्रैल गजेंद्र मोक्ष, समुंद्र मंथन, परसुराम चरित्र, वामन अवतार, श्री राम कथा, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा 29 अप्रैल शुक्रवार को बाल लीला, ओखल बंधन, यमलार्जुन उद्धार, दामोदर लीला, गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा 30 अप्रैल शनिवार को महारास लीला, प्रसंग कंस वध, उद्धव- गोपी संवाद श्री रुक्मणी विवाह संपन्न होगा।

1 मई रविवार सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष वर्णन एवं व्यास पूजन किया जाएगा!
2 मई सोमवार को एवं पूर्णाहुति संत सेवा, संत महंत प्रसादी दोपहर 12 बजे एवं साय॑काल 6 बजे भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

तहलका डॉट न्यूज