साईमाला मन्दिर समिती ने भामाशाह कावड़िया का किया सम्मान
बांदनवाड़ा:(अनील सैन) निकटवर्ती पड़ांगा के साईमाला में निर्माणाधीन देवनारायण मंदिर में 21000 रूपये का आर्थिक सहयोग कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने हेतू गुर्जर समाज की अगुवाई में भामाशाह सुनील कावड़िया को शनिवार शाम सम्मानित किया गया।टीना दाधीच ने बताया कि ग्रामीणों तथा देवनारायण मन्दिर समिती के नेतृत्व में साईमाला मे देवनारायण मन्दिर निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
समाज बंधुओं के अनुरोध पर कावड़िया ने पहल करते हुए मन्दिर निर्माण समिति को 21000 रूपये की सहयोग राशि भेंट की।जिसके लिए गुर्जर समाज के समाज बंधुओ ने भामाशाह कावड़िया को मन्दिर परिसर में आमंत्रित कर शनिवार शाम उनका माल्यार्पण एवं साफा वंदन कर उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर भामाशाह सुनील कावड़िया को ग्रामीणों ने निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों एवं समाज बंधुओं के सहयोग से उक्त मन्दिर का निर्माण कार्य 31फिट तक हो चुका है तथा समाज बंधुओ की इच्छा है कि अग्रिम 11 फिट के निर्माण कार्य कावड़िया द्वारा करवाए जाएं जिसके लिए कावड़िया ने गुर्जर समाज एवं देवनारायण मंदिर समिति को सहयोग राशि 111000 रूपये और भेंट करने हेतु आश्वस्त किया साथ ही उन्होंने मन्दिर परिसर में प्रवेश हेतु बंगाली कारीगरों द्वारा भव्य मुख्य प्रवेश द्वार बनवाने की भी घोषणा की ।
इस दौरान रामा लीडिया,शिवराज लीडिया, कैलाश लीडिया, पांचू लीडिया,नारायण लीडिया, कालू लीडिया, घेवर रायका, बख्शी रायका, बाबू जांगिड़, जितेन्द्र सिंह राठौड़,मुकेश सैन,सुरेश जांगिड़, भेरू लाल सैन, गोविंद देव तिवाड़ी, रामदयाल गुर्जर, बलदेव बैरवा, बालू बैरवा, रामदेव बैरवा सहित साईमाला बैरवा समाज के लोग तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज