जयपुर – आत्रेय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आत्रेय फार्म, गुर्जर घाटी, आमेर रोड स्थित में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए । जिसकी अध्यक्षता कृष्णदास बाबु कुकिंग ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर शुरुआत की । विद्यालय डायरेक्टर कृष्णा आत्रेय ने बताया कि इस चिलचिलाती धूप एवं तेज गर्मी के चलते बेजुबान पशुओं-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे लगाकर विद्यार्थियों को नियमित रूप से पानी एवं चुगा डालने की जिम्मेदारी दी गई विद्यालय प्रधानाचार्य दीपाली आत्रेय ने कहा कि इस समय प्यासे पक्षियों के लिए परिंडा लगाना एक पुन्य कार्य है । साथ ही सभी आसपास के लोगों को अपने घर पर परिन्डे लगाने की अपील l समाजसेवी जगदीश कुमार शर्मा ने इस पहल एवं पुनीत कार्य की प्रशंसा की इस मौके पर सूचना मंत्री सुनील जैन, रामअवतार वशिष्ट कोऑर्डिनेटर व समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे ।